गढ़वा: मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में रविवार को हसन -हुसैन के शहादत की याद में मुहर्रम पर्व काफी धूम-धाम से मनाया गया।जिसमें मझिआंव नगर पंचायत के जामा मस्जिद, जोगींवीर , सकरकोनी, सोनपुरवा, घुरुआ, तलशबरिया एवं बरडीहा प्रखंड में आदर, सेमरी, जतरो बंजारी, सुख नदी सहित दोनों प्रखंड के कई स्थानों पर मुहर्रम का जुलूस पूरे गाजे- बाजे एवं सिफर ,ताजिया अखाड़ा के साथ निकाला गया।
सभी मुस्लिम धर्मावलंबी पारम्परिक हथियारों (तलवार,गड़ासा, भल्ला,फरसा सहित अन्य हथियार) के साथ जुलुस में शामिल हुए। इस दौरान जमकर ध्वनि वाद्ययंत्र के द्वारा मातम मनाया गया। इस दौरान बारिश भी हुई। फिर भी जोशो-खरोश के साथ मातम मनाया गया। बारिश होने के कारण जुलूस फीका पड़ गया। फिर भी काफी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा बस स्टैंड में सभी कलाकारों के द्वारा अपना -अपना करतब जैसे: लाठी- डंडा, तलवार भांजने सहित अन्य करतब दिखाया गया।
जिसमें सुरक्षा के ख्याल से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,एस आई संजय कुमार मुंडा, चन्दन प्रधान, एएसआई आलोक कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बरडीहा प्रखंड में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी हर चौक चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात थे।
वही दंडाधिकारी के रुप में बरडीहा सीआई बंशी पाठक, धनलाल उरांव सहित अन्य पदाधिकारी तैनात थे। जिसमें समाचार लिखे जाने तक पहलांम के लिए जुलुस अपने -अपने गन्तव्य कर्बला की ओर जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।