पूर्व मंत्री द्वारा भ्रष्ट पदाधिकारियों का गढ़वा में पदस्थापन कर भयादोहन किया जा रहा था, अभी भी नियम-कानून की अनदेखी की जा रही है : विवेकानंद तिवारी

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी ने कहा कि पूर्व भ्रष्ट मंत्री द्वारा कई भ्रष्ट पदाधिकारियों का गढ़वा में पदस्थापन कर भयादोहन किया जा रहा था और अभी भी नियम-कानून को ताक पर रख कर कानून की अनदेखी की जा रही है। फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट बनाकर अच्छे और अनुभवी संवेदक के जगह पर अपने चहते बिहार के एवं अन्य कई राज्य के अलावे यहां के भी कई अनुभवहीन संवेदक के माध्यम से टेंडर मैनेज कर ऊंचे और शेड्यूल रेट पर काम दिलाकर और अपने भाई को पार्टनरशिप में उपयोग कर आनन फानन में रैयत के जमीन का बिना अधिग्रहण हुए जबरदस्ती काम कर गरीब के हक मारने का काम पिछले 5 वर्षों से लगातार किया जाता रहा है।

अभी हाल ही के संपन्न चुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया जो यहां के आम लोगों को चाईबासा का समझकर लुगा, घड़ी, बिंदिया, दारु, अलता और पैसा बहुत बांटे किंतु सब बेअसर रहा। हमलोगों ने वर्तमान लोकप्रिय विधायक से आग्रह किया है कि चाहे ब्लॉक हो या अंचल, जहां सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा, इस 5 वर्ष के पाप को धोने के लिए हम लोगों ने विधायक को सभी विभागों की समीक्षा करने का आग्रह किया है। दूरभाष पर ही लोकप्रिय सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा है कि मैं सभी विभागों का समीक्षा करूंगा। चाहे अंचल हो या ब्लॉक हो, जहां पर अबुआ आवास में भारी अनियमितता हुआ है, कई पंचायत में तो पक्का स्कीम कुआं का निर्माण ही नहीं हुआ और पूरा पैसा निकालकर वेंडर के माध्यम से मंत्री जी के चहेते लोग डकार गए।

एल पी सी के नाम पर अंचल अधिकारी भारी शोषण और दोहन करने का काम किए हैं। भू-माफिया पूरी तरह हावी रहे हैं। उन सभी विभागों की समीक्षा कराकर कठोरता से कार्रवाई करने का मांग करेंगे। सुनने में तो यहां तक आता है कि मंत्री के कार्यकर्ता जो उनके काफी चहेते हैं और पूरा ईमानदारी से घूस का कमीशन पूर्व मंत्री के घर तक पहुंचाते हैं, उन्हें वेंडर बनाकर उनके खाते में मनरेगा कानून के बियोंड जाकर एक-एक वेंडर के खाता में 10-10 करोड़ रूपया तक डाला गया है, यह सब जांच का विषय है, इसकी जांच कर सभी लोगों को दंडित करवाने का काम पूर्व विधायक के माध्यम से कराया जाएगा। कई भ्रष्ट पदाधिकारी, कई भ्रष्ट इंजीनियर जो 2 वर्षों के अंदर ही फिर अपना पदस्थापन गढ़वा में करा लिए ताकि गढ़वा को लूटने में आसानी हो, सुविधा हो, वैसे भ्रष्ट पदाधिकारी के संपत्ति की जांच के लिए आयकर विभाग, एसीबी, सीबीआई, गृह मंत्रालय भारत सरकार को लिखवाऊंगा ताकि उनके द्वारा अधिक रिश्वत देकर पूर्व मंत्री के द्वारा हैवी घूस देकर फिर से गढ़वा में पदस्थापन आउट ऑफ़ टर्न कराकर और बेतहाशा लुटकर अवैध संपत्ति अर्जित किए हैं, उनको नहीं बख्शा जायेगा। सबको पता है कि मंत्री जी जेल जाने वाले हैं। मंत्री जी ने 5000 करोड़ रूपया का जल जीवन मिशन में घोटाला किया है। इनके भाई को इडी का नोटिस भी आया है, वह तो जेल जाएंगे लेकिन बेईमान पदाधिकारी भी नहीं बचेंगे। चुकी सत्येंद्र तिवारी कभी भी भ्रष्ट और बेईमान लोगों को नहीं बख्शते हैं।

पूर्व में भी कई भ्रष्ट पदाधिकारी जेल की हवा खा चुके हैं। कई लोगों का डीमोशन कराने का काम विधायक ने किया था और जहां तक रहा विकास का बात, 5 वर्षों में मंत्री जी गढ़वा का सत्यानाश कर दिए। इतना विनाश कर दिए कि इसको फिर से पटरी पर लाने में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को लगता है कम से कम 10 साल लगेगा। इन सभी तरह के मामले को मजबूती के साथ विधानसभा में भी उठाने का काम हम लोग  विधायक सत्येंद्र तिवारी के माध्यम से कराने का काम सुनिश्चित करेंगे। सभी जाली कागजात पर काम लेने वाले और भ्रष्ट पदाधिकारी के संपत्ति की जांच हर हाल में सुनिश्चित करेंगे और नियम संगत कठोरतम दंड दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Video thumbnail
थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई #jharkhandnews
04:19
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles