---Advertisement---

उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन, सूर्य मंदिर छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

On: April 16, 2024 4:06 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हिंदू नव वर्ष के पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को होने वाले लोक आस्था व  सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ सोमवार कि अहले सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह छठ घाट पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं ने तपती धूप व भीषण गर्मी के बीच 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ा तथा घर परिवार एवं प्रदेश में अमन चैन की शांति तथा सुख समृद्धि की प्रार्थना भगवान भास्कर से की।

ऐसी मान्यता है, कि छठ पूजा करने का उद्देश्य जीवन में सूर्य देव की कृपा और छठ मैया का प्रेम आशीष पाना है। सूर्य की कृपा से आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है. तो वही छठ मैया के आशीष से इंसान को सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। श्री बंशीधर नगर में स्थित विख्यात बाबा बंशीधर मंदिर के बाकी नदी तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट पर पिछले वर्ष की अपेक्षा बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने चैती छठ पर्व किया। रविवार को सांय में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद अगले दिन सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। छठ के दिन छठ घाट पर बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु देर रात तक मेले में घूमते रहे। सूर्य मंदिर छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। हर तरफ झालर, बत्ती व लाइट की रोशनी से छठ घाट  जगमग रहा। नगर पंचायत की ओर से व्रतधारियों के स्नान के लिए पानी टैंकर लगाया गया था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित