तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की जुबान से बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक टिप्पणी आई है। दरअसल, रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को लेकर बयान दिया है कि “मेरा डीएनए तेलंगाना का है जबकि केसीआर का डीएनए बिहार का है। वो कुर्मी हैं, वो बिहार के कुर्मी जाति से ताल्लुक रखते हैं। जो पलायन करके आंध्रप्रदेश के विजयनगर आए और फिर यहां निजाम के साथ उन्होंने काम किया। इसी क्रम में रेवंत रेड्डी ने कह डाला कि बिहार डीएनए से तेलंगाना डीएनए बेहतर है। आप मेरे 10 पीढ़ियों को ढूंढिए, हम तेलंगाना के ही हैं।”
Meet Revanth Reddy, Congress’s CM elect, who thinks KCR is of inferior DNA, presumably because he is a Kurmi from Bihar, who migrated to Telangana…
Nitish Kumar, a Kurmi, and part of the I.N.D.I Alliance, should ask the Congress to clarify if they think he is of inferior DNA? pic.twitter.com/vNCITkN5Va
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कहते हैं कि तेलंगाना का डीएनए बिहार, कुर्मी डीएनए से बेहतर है। क्या नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी इससे सहमत हैं? यदि नहीं तो वे कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन कब तोड़ेंगे या कम से कम एक ओबीसी को सीएम बनाने की मांग करेंगे?”