---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली गौरवमयी तिरंगा यात्रा, पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान

On: May 21, 2025 7:47 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– भारतीय सेना की शानदार उपलब्धि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री बंशीधर नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने किया। यात्रा से पूर्व एक गरिमामय कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर आयोजित किया गया, जहां पूर्व कैप्टन सुनील कुमार चौबे, दिनेश्वर कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह एवं अनिल तिवारी को सम्मानित किया गया। इसके बाद वहां से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग-75 से होते हुए बस स्टैंड, अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय तक पहुंची और फिर थाना परिसर के सामने आकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नारों— “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “सेना के सम्मान में, हम सब हैं मैदान में”, “देश की सेना जिंदाबाद”, और “भारत माता की जय”—से नगर गूंज उठा।

मौके पर ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की शौर्यगाथा का एक स्वर्णिम अध्याय है, जिसने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि हमारी सेना न केवल सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि आतंकवाद के हर मंसूबे को चकनाचूर करने में सक्षम है। इस गौरवपूर्ण क्षण को लेकर बंशीधर नगर की धरती पर जो तिरंगा यात्रा निकाली गई, वह न केवल सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि हर देशवासी की एकजुटता और राष्ट्रभक्ति की भावना का सजीव उदाहरण भी है।

तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुनील कुमार चौबे, दिनेश्वर कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, अनिल तिवारी, शारदा महेश प्रताप देव, विनय कुमार चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, मुकेश चौबे, रघुराज पांडेय, लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, विवेकानंद पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, चंदन पांडेय, अशोक सेठ, शैलेंद्र शुक्ला, अजय गुप्ता, अश्विनी कुमार, अविनाश कुमार सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत