ख़बर को शेयर करें।

रांची: स्कूली बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से 28 अगस्त से 3 सितंबर तक “सांसद कला महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे। पेंटिंग की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन’ होगी। प्रतियोगिता की अवधि 2 घंटे की होगी और अब तक 55 स्कूलों ने पंजीकरण कराया है। इच्छुक छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

यह पेंटिंग प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में स्कूल स्तर पर चयन कर प्रत्येक स्कूल से पांच सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर चुनी गई पांच श्रेष्ठ पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा। प्रतियोगिता में करीब 20 हजार छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को पीएम मोदी की तस्वीर वाला “ऑपरेशन सिंदूर” प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

रांची में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि इस महोत्सव के उद्घाटन में कला जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो सकती हैं और इसे भव्य रूप देने की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।