---Advertisement---

रांची में आयोजित हुई भव्य डांडिया नाइट, अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर और नृत्य ने बांधा समां

On: September 8, 2025 10:13 AM
---Advertisement---

रांची: सपनों की उड़ान सामाजिक संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष मीरा गुप्ता की अध्यक्षता में मेन रोड स्थित होटल केन में डांडिया नाइट 2025 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने फिल्मी और भोजपुरी गीतों पर नृत्य, अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर रेस आदि की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेविका सीमा राय एवं विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब ग्रुप की लीगल एडवाइजर, लोकप्रिय अधिवक्ता (झारखंड उच्च न्यायालय) सोनाली भट्टाचार्य, मानव अधिकार मिशन के राज्य मीडिया सचिव शिव किशोर शर्मा, समाजसेविका वंदना उपाध्याय, प्रियंका सिंह, ममता वर्मा, पंपा सेन, अनुपमा झा, मोहम्मद साबिर हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।

इस मौके पर मीरा गुप्ता ने कहा कि “ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं की झिझक दूर होती है और वे अपने कला-कौशल का खुलकर प्रदर्शन कर पाती हैं।”

शिव किशोर शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन प्रभारी मीरा गुप्ता एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

धन्यवाद ज्ञापन श्यामजीत गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से गिरिजाशंकर पेड़ीवाल, सुप्रिया प्रियंका, लक्की जी, श्यामजीत गुप्ता, आर्यन कुमार, निशा कुमारी, सीमा पाठक, नीतू जी, ईशा जी, विवेक केशेरवानी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now