---Advertisement---

एक्सपो उत्सव का भव्य उद्घाटन, मोरहाबादी में सजाये गए 400 से अधिक स्टॉल

On: September 16, 2025 8:40 PM
---Advertisement---

रांची: जेसीआई रांची के बहुचर्चित एक्सपो उत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन मंगलवार को माननीय मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद ने मोरहाबादी मैदान में किया। इस वर्ष एक्सपो 16 से 22 सितंबर तक चलेगा।

एक्सपो में 9 हैंगर में 400 से अधिक स्टॉल देश-विदेश से आए हुए प्रतिभागियों ने लगाए हैं, जो आकर्षक सजावट के साथ तैयार हैं।

उद्घाटन समारोह में जेसी ऋषभ जैन ने मंच संचालन करते हुए मंत्री का स्वागत किया और अध्यक्ष को मंच सौंपा। अध्यक्ष प्रतीक जैन ने संबोधन में कहा कि राँचीवासियों को लंबे समय से इस मेले का इंतजार था। उन्होंने औपचारिक रूप से एक्सपो उत्सव 2025 की शुरुआत की घोषणा की।

एक्सपो चीफ सिद्धार्थ जयसवाल ने बताया कि इस वर्ष स्थानीय स्टॉल्स और स्टार्ट-अप्स को विशेष बढ़ावा दिया गया है। नए उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें रियायती दरों पर जगह उपलब्ध कराई गई है। एक्सपो में पिंक हैंगर, एग्ज़िबिटर हैंगर, फनगोला, फ़ूड कोर्ट, अर्बन ज़ोन, ऑटो ज़ोन और कंज़्यूमर हैंगर मुख्य आकर्षण हैं। मैदान के बीचोंबीच गाँव और हाट-बाज़ार की सुंदर झांकी भी सजाई गई है।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जेसीआई एक्सपो से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। उन्होंने जेसीआई राँची की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन झारखंड की गरिमा बढ़ाता है। उन्हें एक्सपो का माहौल देखकर ऐसा लगा मानो वे किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में शामिल हों।

सचिव सन्नी केडिया ने अतिथियों और गणमान्य लोगों का धन्यवाद देते हुए सभी राँचीवासियों को एक्सपो उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

उद्घाटन अवसर पर शहर की कई संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिव, जेसीआई के सदस्य, स्पॉन्सर्स और पार्टनर्स मौजूद रहे। आज से एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है और प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। कल ट्रेज़र हंट और डॉग शो का आयोजन होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now