हजारीबाग – विश्व वंदनीय श्री 1008 भगवान महावीर की जन्म जयंती कल्याणक महोत्सव पर आज प्रातः निकली भव्य प्रभात फेरी। प्रभात फेरी प्रातः 6:00 बजे बाड़म बजार दिगंबर जैन मंदिर से निकलकर पूरे नगर भ्रमण कर वापस बाड़म बाजार पहुंचा।

सभी जयकारा घोष के साथ भगवान महावीर का संदेश एवं भजन के साथ पूरे नगर में भ्रमण कर वापस दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा किया
