बिशुनपुरा (गढ़वा):– प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। जिस कारण संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में कार्डधारीयों में आक्रोश है। लाभुकों को अगस्त और सितंबर माह का राशन नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों द्वारा प्रखंड कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों के द्वारा झूठा आश्वासन देकर ग्रामीणों की बातों को टालमटोल कर दिया जाता है। वही राशन नहीं मिलने पर आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्डधारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान लाभुक ने मनमानी करने वाले पीडीएस दुकानदार पर कारवाई करने की मांग की।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उन्हें विगत दो माह से राशन न मिलने के कारण अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले एमओ सह सीओ निधि रजवार को आवेदन दिया गया था। तब उन्होंने मौखिक रूप से कहा था कि आपको जल्द से जल्द राशन मिल जाएगा लेकिन हमें आज तक राशन नहीं मिला है। जिससे ग्रामीणों ने उग्र होकर अंचल कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल के दूसरे दिन भी सामान्य रूप से जारी है। वह भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है। अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि भूख हड़ताल के पहले दिन एमओ सह सीओ निधि रजवार ने आंदोलनकारियों को समझने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उग्र आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी बातें नहीं सुनी। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि एमओ के द्वारा झूठे वादे दिए जाते है।
आंदोलनकारियों का बिगड़ा तबीयत, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों का हालात बिगड़ते जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम देखरेख कर रही है। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता बलराम पासवान ने कहा कि विशुनपुरा एमओ सह सीओ के निर्देश के बाद भी राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों एवं डीलरों के मिली भगत से यह कार्य किया जा रहा है ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर पूर्व से ही विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड के वर्तमान जनप्रतिनिधि भी गरीबों के मांग से कोसों दूर है अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं आए हैं।
अंचलाधिकारी के निर्देश को दिखाया ठेंगा, राशन डीलर बल्ले बल्ले
अंचलाधिकारी सह एमओ निधि रजवार के निर्देश के बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के राशन डीलर मनमानी कर रहे हैं। अधिकारी के लाख निर्देश के बाद भी राशन डीलर पर कोई असर नहीं दिख रहा है। मानों की मोटी रकम की हेरा फेरी कर अधिकारी व राशन डीलर चूहा और बिल्ली का खेल खेल रहे हैं और ग्रामीणों को झूठी वादे देकर बहलाया फुसलाया जा रहा है। ज्ञात हो की राशन डीलर के द्वारा दो माह का राशन नहीं देने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अंचल कार्यालय में सीओ सह एमओ निधि रजवार से किया था इसके बाद उनके द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा गया था कि जल्द सभी को राशन मिल जाएंगे वहीं उन्होंने सभी डीलरों को अभिलंब राशन वितरण करने का भी निर्देश दिया था। अब सवाल उठता है कि उच्च अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद भी राशन डीलर अनसुना कर दिए। ऐसे में इन डीलरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब साफ तौर पर दिख रहा है कि राशन डीलर को किसी से कोई डर नहीं है। ये अपनी मनमानी से कार्य करते हैं।