---Advertisement---

हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का समापन, सरकार ने 5 विधेयक कराए पारित

On: August 28, 2025 8:00 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र हंगामे और तीखे राजनीतिक हमलों के बीच गुरूवार को समाप्त हो गया। आज भी प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित रही, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने राज्य विश्वविद्यालय विधेयक एवं अन्य मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के विरोध के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई, वहीं सरकार ने कई अहम विधेयकों को पारित कराकर अपनी उपलब्धियों की सूची में जोड़ा।

सत्र के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे

प्रश्नोत्तर और चर्चा : इस पूरक मानसून सत्र में कुल 324 प्रश्न स्वीकृत किए गए। इनमें से कई मुद्दे सीधे जनता की समस्याओं से जुड़े थे। विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न लेकर सदन में पहुंचे।

विधेयक पारित : सत्र के दौरान 5 अहम विधेयक पारित किए गए। इन विधेयकों को लेकर सदन में विस्तृत चर्चा हुई और विपक्ष ने कई बार आपत्तियां भी दर्ज कराईं, लेकिन अंततः इन्हें बहुमत से पास कर दिया गया।

हंगामा और विरोध : सत्र का अधिकांश समय विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी में गुजरा। विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की, वहीं सत्ता पक्ष ने अपने पक्ष को मजबूती से रखा।

महत्वपूर्ण बहसें : रोजगार, कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के मुद्दों पर सबसे ज्यादा बहस हुई। विपक्ष ने सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया, जबकि सरकार ने अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया।

अनिश्चितकालीन स्थगन : पूरक मानसून सत्र के समापन के साथ ही सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

झारखंड विधानसभा का यह सत्र कई मायनों में अहम रहा। एक ओर जहां जनता से जुड़े सवालों पर चर्चा हुई, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक तकरार और हंगामे ने भी पूरे सत्र को सुर्खियों में बनाए रखा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका