---Advertisement---

गढ़वा जिला क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी व छिनतई की वारदातें

On: June 26, 2024 6:17 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा):- अपराध को ले कर लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी झारखंड के गढ़वा जिला क्षेत्र में अपराधी और लुटेरे स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं।

ताजा वाकया आज का ही है, जिसमें बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया गया। घटना के बाबत बताएं कि जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के टहडे गांव निवासी सीएसपी संचालक ऐनुल अंसारी मझिआंव स्थित बैंक से पांच लाख रुपया निकाल कर लौटे और अपनी दुकान में बैठे हुए थे। तभी सामान खरीदने के बहाने से अपराधी उनकी दुकान में आए और पैसे लेकर चंपत हो गए। उधर घटना के बाद सीएसपी संचालक ऐनुल अंसारी द्वारा थाना में पहुंच जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा जहां एक ओर मामला दर्ज़ किया गया वहीं वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर एक टीम बना कर जांच शुरू करने के साथ साथ लुटेरों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई।

वहीं आपको बताते चलें आए दिन भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही एक दुकानदार से एक लाख साठ हजार की चोरी को अंजाम दिया गया। दुकानदार पैसों से भरा थैला रखकर अपना दुकान खोल ही रहा था कि शातिर बदमाश पैसे का थैला लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।

इसी कड़ी में 22 जून को गढ़वा में एक स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार को हथियार का भय दिखाकर गहना लूटने का असफल प्रयास किया गया। जहां दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर व्यवसायी से गहनों को लूटने का प्रयास किया गया। व्यवसायी ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधी पकड़े जाने के डर से भागने लगे। भागने के क्रम में एक मोटरसाइकिल नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 12 खजुरी में मझिआंव गढ़वा मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन सवार अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now