लातेहार: जिले के पत्रकार राजीव मिश्रा ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए मंगलवार को अपना 19वां रक्तदान किया। यह रक्तदान एक ऐसे समय में किया गया जब एक मरीज की जान संकट में थी और तत्काल O निगेटिव रक्त की सख्त जरूरत थी। जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के बेसरा गांव निवासी अफजल हुसैन की पत्नी की हालत गंभीर थी और उन्हें फौरन O नेगेटिव रक्त की आवश्यकता थी। दुर्लभ रक्त समूह होने के कारण लातेहार ब्लड बैंक में भी यह रक्त उपलब्ध नहीं था। इस पर पत्रकार संजीव कुमार गिरी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पत्रकार राजीव मिश्रा से संपर्क किया। राजीव मिश्रा ने बिना देर किए ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया, जिससे मरीज को समय पर मदद मिल सकी।
उन्होंने बताया कि यह उनका 19वां रक्तदान है और वे आगे भी ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि “रक्तदान महादान है। इससे न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।” लातेहार में इस तरह की मानवता भरी पहल समाज को प्रेरित करती है और बताती है कि इंसानियत अब भी जिंदा है।