रांची-पतरातू रोड़ पर भू-धंसान, निकल रहा है धुआं; आवागमन बाधित
रांची: सीसीएल के सौंदा डी परियोजना की सड़क धंस रही है। रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर सौंदा डी (भुरकुंडा सयाल) के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। लगातार हो रही बारिश को इस भू-धंसान का तात्कालिक कारण माना जा रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या क्षेत्र में कोयले के अत्यधिक खनन के कारण उत्पन्न हुई है।
- Advertisement -