---Advertisement---

रमना: सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, डीजे पर रहेगा पूरी तरह से प्रतिबंध

On: January 31, 2025 11:19 AM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): थाना परिसर के सभागार भवन में सरस्वती पूजा (बसंत पंचमी) को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता सीओ विकास पांडे ने की. इस अवसर पर सीओ विकास पांडेय ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी शादी समारोह सहित पूजा पंडालों में डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है. जिसे लेकर हम सभी को मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना सादगी से करने की जरूरत है.

प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध किए जाने के बाद हम सभी को सम्मान करने की जरूरत है. कहा कि डीजे के बैगर भी सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाया जा सकता है.थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। उन्होंने सभी पूजा समितियों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग कि अपील कि ,ताकि सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों व पूजा पंडालों से प्रतिमा विसर्जन हर हाल मे संध्या से पूर्व होनी चाहिए.कहा कि संस्थानों मे मौजूद कमिटी के लोग नशा पान करके विसर्जन मे शामिल ना हो.

इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष मंसूर अंसारी,रमना मुखिया दुलारी देवी,सिलिदाग मुखिया अनीता देवी,कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पाण्डेय,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा आदि ने संबोधित किया.मौके पर नागेंद्र सिंह,रामचंद्र राम,बुधन सिंह,विनोद विश्वकर्मा,अकलू साह,सहित कई लोग मौजूद थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now