मझिआंव (गढ़वा): सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण,सादगी, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया। उक्त बैठक में सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस या पूजा के समय डीजे बजाने पर प्रतिबंध किया गया है। किसी भी कीमत पर डीजे नही बजेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी डीजे संचालक डीजे बजाते पकड़े जाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वही अंचलाधिकारी ने कहा कि लाउडस्पीकर बजा सकते हैं परंतु 45 डेसीबल में ही बजाना है। वहीं थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में किसी भी तरह की अश्लील गाने नहीं बजाना हैं। वहीं उन्होंने पूजा कमेटी के लोगों से सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भड़काऊ गाना नहीं बजाना है।
जिससे दूसरे धर्म के लोगों को ठेस पहुंचे। वही लाउडस्पीकर बजाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है जिसमें 45 डेसीबल में 6 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही बजा सकते हैं। जिसमें उक्त बातों पर दोनों समुदाय के लोगों ने सहमति जताई।
मौके पर थाना स्टाफ नसीम अंसारी,चंदन प्रधान, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, शोभा जयसवाल, विवेक सोनी, अशोक कमलापुरी, मुखदेव उच्च विद्यालय कारमडीह के प्रधानाध्यापिका सुष्मिता कुमारी, प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के डीजे संचालक,सभी सरस्वती पूजा कमेटी के सदस्य एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।