---Advertisement---

रांची: कार से धुआं निकलने का झांसा देकर बदमाशों ने युवती का पर्स उड़ाया

On: August 3, 2025 7:28 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना सामने आई है, जहां पांच बदमाशों ने एक युवती के साथ लूटपाट की। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना एक सुनियोजित लूट का हिस्सा प्रतीत होती है, जिसमें शातिर बदमाशों ने धुआं निकलने का बहाना बनाकर युवती को कार से बाहर निकलवाया और उसका ध्यान भटकाकर पर्स चोरी कर लिया।

पीड़िता रूबी कुमारी, जो एक फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं, गुरुवार को अपनी कार से अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू इलाके से गुजर रही थीं। इसी दौरान एक युवक उनकी कार के पास आकर बोला कि कार से धुआं निकल रहा है और उसमें कुछ गड़बड़ी है। हालांकि रूबी ने उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ना जारी रखा। तभी एक और युवक ने बताया कि उनकी कार से तेज धुआं निकल रहा है। कुछ देर बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने भी यही बात दोहराई, जिससे रूबी को शक हुआ और उन्होंने कार रोक दी। कार के बोनट पर काले तरल पदार्थ को देखकर उन्होंने बोनट खोला, जिसमें एक युवक ने उनकी मदद की। जांच में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब रूबी कार में वापस आईं तो देखा कि उनका पर्स चोरी हो चुका था। जिसमें जरूरी कागजात और नकद रुपए थे। इसके साथ ही सभी आरोपी फरार थे।

रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now