---Advertisement---

मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, शव के सामने की पार्टी.., आई बदबू तो सेंट…

On: July 17, 2025 10:07 AM
---Advertisement---

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छह साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी मां और उसके प्रेमी ने पूछताछ में ऐसा दिल दहलाने वाला खुलासा किया है कि पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए।

दरअसल, कैसरबाग के खंदारी बाजार में रहने वाले शाहरुख की रोशनी उर्फ नाज से करीब 10 साल पहले शादी हुई थी। दोनों की 6 साल की बेटी सायनारा उर्फ सोना थी। रोशनी बार डांसर है। 4 साल से एक युवक से उसका संबंध है। उसके साथ रहने के लिए जेठ, सास और 2 ननदों को रेप के केस में फंसा कर जेल भिजवा चुकी है। पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। उसके बाद प्रेमी के साथ अपनी ससुराल में ही लिव-इन में रहने लगी थी। 14-15 जुलाई की रात करीब 3 बजे रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके बताया कि पति ने बेटी की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो रोशनी ने बताया कि पति शाहरुख घर आया था। वो झगड़े के दौरान बेटी की हत्या करके भाग गया। पुलिस ने शव देखा तो मामला कुछ और ही लगा। शव से बदबू आ रही थी। कीड़े भी पड़ गए थे। इससे साफ था कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई थी।

जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो रोशनी का प्रेमी उदित जायसवाल ने घटना का सच बयां कर दिया। उसने बताया कि उसकी रोशनी से करीब 4 साल पहले समिट बिल्डिंग के क्लब में मुलाकात हुई थी। वो उसके डांस पर फिदा हो गया था। उसके बाद दोनों करीब आए और लिव-इन में रहने लगे। उदित ने बताया कि, रोशनी का पति और परिजन रिश्ते का विरोध कर रहे थे। प्लानिंग के तहत पहले रोशनी ने अपने जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों रुखसार और रूमी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया।

13 जुलाई को रोशनी ने बॉयफ्रेंड उदित ने मिलकर 7 साल की बेटी सायनारा का गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी। जब उसकी मौत हो गई तो रोशनी उसके पेट पर पैर रखकर चढ़ गई। इससे उसके मुंह से खून निकल आया। प्रेमी उदित के कपड़े से खून को साफ किया। उसके बाद शव को बेड के बॉक्स में बंद कर दिया।

रोशनी ने पुलिस को बताया कि जब बदबू आने लगी तो उसने और उदित ने शव को बाहर निकाला और AC के सामने रख दिया। फिर शव पर परफ्यूम छिड़ककर बदबू कम करने की कोशिश की और कमरे को फिनायल से धुला। उसके बाद शव के सामने ही शराब पार्टी की। फिर रोशनी और उदित ने ड्रग्स भी लिए‌। फिर नशे में चूर होकर सो गई। रात में जब नींद खुली तो पुलिस को कॉल किया। रोशनी की बेटी सोना के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, जिससे पता चला कि सोना की मौत दम घुटने से हुई है। यानी उसका मुंह दबाकर गला घोंटा गया है। पोस्टमार्टम से 36 से 48 घंटे पहले उसकी मौत हुई थी। यानी हत्या रविवार को सुबह या रात में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों ने गिरफ्तार कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now