---Advertisement---

गढ़वा: स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने किन्नर समुदाय के साथ की बैठक, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग हेतु किया आग्रह

On: October 18, 2024 12:41 PM
---Advertisement---

गढ़वा: 18 अक्टूबर को स्वीप कोषांग के अंतर्गत स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने किन्नर समाज के लोगों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता में इनके द्वारा अपेक्षित सहयोग देने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा में ये अपना योगदान किस तरह देंगे, जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। किन्नर समाज द्वारा भी विशेष रूचि दिखाते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग देने हेतु उत्सुकता प्रकट किया गया।

विदित हो कि आने वाली 22 अक्टूबर को स्वीप कैलेंडर के तहत विशेष कर एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किन्नर समाज के लिए पूर्व निर्धारित है। किन्नर समाज की राधा गुरू माँ के द्वारा बताया गया की हम भिन्न-भिन्न सामाजिक आयोजनों में जाते हैं, वहाँ पर भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे एवं लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही चौक चौराहे बाजार हाट जहाँ भी लोगों की अच्छी भीड़ जमा होती है वहाँ पहुंच कर हमारे द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां चलायी जाएगी। साथ ही उन्होने निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए बताया कि पहली बार उन्हें निर्वाचन जैसे लोकतंत्र के बड़े त्यौहार में शामिल किया गया है, जिससे किन्नर समाज में काफी ख़ुशी है।

इस मौके पर विमलेश शुक्ला डीपीएम JSLPS, परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया, सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह, विकास कुमार वर्मा, नेहा नूतन लकड़ा एवं किन्नर समाज से जुली किन्नर, रोहिणी किन्नर, सानिया किन्नर, रूपाली किन्नर, मुस्कान किन्नर, श्रद्धा किन्नर, लिपि किन्नर एवं अन्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now