---Advertisement---

इकलौता बेटा ही निकला हत्यारा, अनुकंपा पर नौकरी और प्रॉपर्टी के लालच में हजारीबाग में हवलदार पिता को गला रेतकर मार डाला

On: December 26, 2025 4:55 PM
---Advertisement---

भोजपुर/हजारीबाग: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में छुट्टी पर घर गए हजारीबाग के हवलदार पशुपतिनाथ तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस जघन्य हत्याकांड का सूत्रधार और मुख्य आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का इकलौता बेटा विशाल तिवारी ही निकला।


करीब छह दिन पहले हुई इस निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने विशाल तिवारी के साथ उसके दोस्त मो. जिशान अहमद जिलानी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।


अनुकंपा नौकरी बना हत्या की वजह


पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे कई कारण सामने आए हैं, जिनमें अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का लालच, पैसों का विवाद और जमीन की रजिस्ट्री को लेकर लंबे समय से चला आ रहा पारिवारिक तनाव प्रमुख है। बताया गया कि पशुपति नाथ तिवारी जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा था।


रात में सोते समय रची गई साजिश


जानकारी के मुताबिक, करीब 60 वर्षीय पशुपति नाथ तिवारी हजारीबाग पुलिस में ड्राइवर के पद पर तैनात थे और छुट्टी लेकर हजारीबाग से अपने पैतृक गांव भगवतपुर आए हुए थे। 19 दिसंबर की रात वे अपने घर में सो रहे थे, तभी आरोपितों ने चाकू से गला रेतकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने या किसी अन्य साजिश के तहत उनका दाहिना हाथ का अंगूठा भी काट दिया गया।


पत्नी की शिकायत से खुला राज


घटना के बाद मृतक की पत्नी ने चांदी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और तकनीकी साक्ष्य व पूछताछ के आधार पर पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित अन्य अहम साक्ष्य भी बरामद कर लिए हैं।


इलाके में फैली सनसनी


इस खुलासे के बाद न सिर्फ भगवतपुर गांव, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एक बेटे द्वारा अपने ही पिता की हत्या किए जाने की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है, वहीं मामले की गहराई से जांच अभी जारी है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है, ताकि इस हत्याकांड से जुड़े हर सच को सामने लाया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now