उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में शनिवार (17 जनवरी) की रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से पहले का एक वीडियो अब सामने आया है, जिसने इस दुर्घटना की भयावहता को उजागर किया है।
जानकारी के अनुसार, बरकत कॉलोनी निवासी मोहम्मद अयान का 16 जनवरी को जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर वह अपने छह दोस्तों (आदिल कुरैशी, शेर मोहम्मद, गुलाम ख्वाजा, वसीम और मोहम्मद कैफ) के साथ सवीना थाना क्षेत्र के नेला तालाब के पास आयोजित ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल हुआ था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी दोस्त चाय पीने के लिए कार से हाईवे की ओर निकले। चाय पीकर लौटते समय यह भयावह हादसा हो गया।
वायरल वीडियो में दिखी लापरवाही
हादसे से ठीक पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार चला रहा युवक शेर मोहम्मद पहले 100–120 किमी प्रति घंटे और फिर करीब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ा रहा था। उसके एक हाथ में सिगरेट थी और वह धूम्रपान करते हुए वाहन चला रहा था। पीछे बैठा उसका दोस्त इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था। हालांकि, वीडियो में पीछे बैठा एक युवक तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाने से लगातार मना करता भी नजर आता है।
हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर
पुलिस के अनुसार, जैसे ही कार कॉलोनी से निकलकर हाईवे पर पहुंची, गुजरात की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में उदयपुर निवासी चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों की हालत गंभीर है।
दूसरी कार में सवार लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं। हादसे में कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एमबी अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हादसे की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।














