गढ़वा: ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा मटका फोड़ के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
कोई भी काम मेहनत-लगन से किया जाए तो हमें लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता…इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सचेत रहें: बीडी प्रसाद
गढ़वा /बरडीहा: ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी.डी. प्रसाद) सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं. जन्माष्मी के दौरान श्री प्रसाद ने तीन गांवों में मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया.
इस दौरान उन्होंने मटका फोड़ प्रतियोगिता में शामिल बड़े-बच्चों को और विजेताओं को प्रोत्साहित किया और अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने की सीख दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप सबने लगन और मेहनत के बल पर मटका फोड़ने का लक्ष्य प्राप्त किया, इससे आनेवाली पीढ़ी को यह सीख मिलेगी कि कोई भी काम मेहनत-लगन से किया जाए तो हमें लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने आर्मी जसवंत जी की मिसाल देते हुए कहा कि जिस तरह से जसवंत जी ने अपनी मेहनत के बलबूते आर्मी बने हैं, ये उनका लक्ष्य था, जिसे उन्होंने हासिल किया. ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने इस अवसर पर मटका फोड़ विजेताओं को कुल 8000 रुपये का पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया.
- Advertisement -