---Advertisement---

बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोलकाता से गिरफ्तार, अलकायदा के नाम से भेजा था मेल

On: August 6, 2024 7:00 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार पुलिस ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (Bihar CMO Office) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त का नाम मोहम्मद जाहिद है और वह बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहता है और बोबाजार इलाके इलाके में पान की दुकान चलाता है। सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी अलकायदा आतंकी संगठन के नाम से आई थी। अलकायदा के नाम से सीएमओ कार्यालय को एक मेल आया था। पुलिस के अनुसार जिस मोबाइल से ईमेल भेजा गया था उस मोबाइल की भी बरामदगी कर ली गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now