---Advertisement---

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पीट गई, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

On: December 11, 2023 3:39 PM
---Advertisement---

    पटना हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस की एक टीम अतिक्रमण को खाली कराने पहुंची थी।

    पुलिस जैसे ही कब्जा को ध्वस्त करने लगी गांव-वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

    झारखंड वार्ता

    वैशाली (बिहार):- महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर मंगरू चौक के नजदीक स्थानीय लोगों द्वारा वैशाली पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जैसे ही अतिक्रमित भूमी पर बने झोपड़ीनुमा घरों को जेसीबी से तोड़ना शुरू किया वैसे ही लोग आक्रामक हो गए और सैकड़ों की तादाद में पुरुष और महिलाओं ने ईंट, डंडे और पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है।

    महुआ थाना पुलिस, मुकुंदपुर मंगरू चौक के पास जमीन का अतिक्रमण मुक्त कराने बुलडोजर और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। दरअसल, मंगरु चौक के निकट रमेश उपाध्याय तथा रामा पासवान के बीच पिछले तीन दशक से भूमि विवाद चल रहा था। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने रमेश उपाध्याय के पक्ष मे फैसला दिया। कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी, रविवार को काफी संख्या में पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमित भूमि पर पहुंचकर खाली करा रहे थे।

    इसी दौरान रामा पासवान पक्ष के लोगों ने पुलिस-प्रशासन के साथ नोंक-झोंक शुरू कर दी। जब पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की तभी लाठी-डंडों, ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी लगी है। इसके बाद पुलिस को तत्काल पीछे हटना पड़ा और दखल-दहानी की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।

    Satyam Jaiswal

    सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

    Join WhatsApp

    Join Now

    और पढ़ें

    मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को रौंदा, 5 की मौत; कई घायल

    10 साल की बेटी ने प्रेमी संग संबंध बनाते देखा तो मां ने कर दी हत्या, महिला को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

    बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी! उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ी टूट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने छोड़ा साथ

    पटना में ट्रिपल मर्डर, हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

    भागलपुर: बारात में डांस कर रही नाबालिग लड़की से छेड़खानी ‌करने लगा मोहम्मद मोज्जसम, विरोध करने पर दूल्हा समेत पूरी बारात को पीटा, गहने और नकदी भी लूट ली

    ‘मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में…’ RJD ने 32 भोजपुरी गायकों को नोटिस भेज मांगा जवाब