नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर केंद्र सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार स्मारक निर्माण के लिए भूमि केवल एक ट्रस्ट को दे सकती है। इस मामले में अभी तक ट्रस्ट का गठन नहीं हुआ है। अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक को लेकर भी जमीन अटल समिति न्यास (ट्रस्ट) को आवंटित की गई थी। यह ट्रस्ट उनके निधन के एक महीने से ज्यादा समय बाद रजिस्टर हुआ था। अब मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर भी सरकार यही नीति अपना रही है। इस बीच सरकार ने स्मारक बनाने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को कुछ विकल्प दिए हैं। अधिकारियों ने जिन स्थानों को निरीक्षण किया है, उनमें किसान घाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल और राजघाट के पास की जगहें शामिल हैं। परिवार की तरफ से जगह का चुनाव हो जाने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।