गढ़वा : बरडीहा प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती प्रत्येक पंचायत पहुंचकर आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर “मेरी मिट्टी मेरा देश ” के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे.
मौके पर उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेरी मिट्टी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी पंचायत से मिट्टी का उठाव किया जा रहा है और जितने भी हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए हैं उन सभी को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा एक सराहनीय प्रयास है और आजादी के अमृत महोत्सव पर सारे कार्यक्रम कर किये जा रहे हैं.
इसके अलावा शिलापट भी लगाया गया है साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि भी दिया गया.तथा अमृत सरोवर योजना के तहत पौधारोपण का कार्य भी किया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जो मिट्टी का उठाव कर कलश में भर कर भेजा जा रहा है,वह पंचायत व प्रखंड स्तर से होते हुए जिला में जाएगा फिर उसके बाद राज्य से होते हुए दिल्ली जाएगा.उन्होंने कहा कि इस मिट्टी से शहीद वीरों का नमन किया जाएगा श्रद्धांजलि के तौर पर मिट्टी मंगवाया गया है.मौके पर बीपीओ संतोष कुमार सिंह लेखा सहायक राजू ठाकुर पंचायत सचिव उनके साथ प्रखंड कर्मी उपस्थित थे .