झारखंड निर्माण का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब आदिवासियों को मिलेगा पूरा हक व अधिकार : मंत्री मिथिलेश

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गढ़वा :– विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गढ़वा में झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया। शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डेन में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भगवान बिरसा मुंडा, स्वतंत्रता सेनानी जेठन सिंह खरवार व फेतल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मंत्री सहित सभी आदिवासी नेताओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों का पगड़ीपोषी कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व आदिवासी समाज के लोग टाउन हॉल के मैदान से आदिवासी नृत्य के साथ जुलूस निकाल कर कार्यक्रम स्थल उत्सव गार्डेन पहुंचे। यहां मंत्री श्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री ने पलामू के प्रखंड सासंद जेठन सिंह खरवार व फेतल सिंह के वंशजों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने आदिवासी समुदाय को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिशोम गुरू शिबु सोरेन ने आदिवासी एवं मूल वासियों के हित की रक्षा के लिए ही अपना सर्वस्व न्यौछावर कर झारखंड को अलग राज्य बनवाया। झारखंड निर्माण का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब आदिवासिययों को उनका पूरा हक व अधिकार मिलेगा। मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। आदिवासियों के बच्चों को विदेशों में निःशुल्क पढ़ाई, यूपीएससी, जेपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओ की निःशुल्क कोचिंग, शिक्षा, ऋण आदि कई तरह की योजनाएं चला रही है। राज्य में आदिवासी हित एवं झारखंड वासियों के लिए बेहतर कार्य कर रहे आदिवासी के बेटे हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार पचा नहीं पा रही है। इन्हें सत्ता से हटाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। केंद्र की यह करतूत पूरे झारखंड की जनता का अपमान है। इस पर सभी को गंभीरता से विचार करना होगा।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों की दो प्रतिशत आबादी है। परंतु एक राजनीतिक दल के लोग आदिवासियों का उपयोग वोट बैंक के रूप में करते हैं। वे लोग सत्ता में आते ही आदिवासियों को भूल जाते हैं। झारखंड सरकार आज पूरे राज्य में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मना रही है। मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार सभी जरूरतमंद एल को वन पट्टा उपलब्ध करायेगी। यदि इस कार्य में कोई अधिकारी लापरवाही बरततें है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों के हित की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गर्वनर के साथ भोज में शामिल होने के लिए गढ़वा से भी आदिवासी समुदाय के लोगों का नाम भेजा गया है। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पलामू की धरती से कई वीर सपूत पैदा हुए। जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये।

मांदर बजा कर मंत्री मिथिलेश ने किया आदिवासी नृत्य
मंत्री ने उपहार देकर आदिवासी समुदाय को किया सम्मानित

गढ़वा : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गढ़वा के उत्सव गार्डेन में आयोजित आदिवासी महोत्सव के दौरान गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मांदर बजा कर आदिवासी नृत्य किया। इस दौरान कई आदिवासी नेताओं ने भी मंत्री के साथ मांदर बजा कर नृत्य किया। इस कार्यक्रम में आदिवासी परंपरा के अनुसार मंत्री श्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों की कई टोलियों ने आदिवासी नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। मंत्री श्री ठाकुर ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले टोलियों को उपहार स्वरूप दो-दो मांदर दिया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी आदिवासियों को उपहार में धोती एवं साड़ी प्रदान किया।

मौके पर हेमंत लकड़ा, चैतु सिंह खरवार, हिरामन कोरवा, ज्योति लकड़ा, रामसागर उरांव, जिप अध्यक्ष शांति देवी आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह खरवार छोटू ने किया। मौके पर मुख्य रूप से जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चंदा देवी, अनिता दत्त, रजनीगंधा, ताहिर अंसारी, बनारसी सिंह खरवार, नवीन तिवारी, दिलीप गुप्ता, राजकिशोर यादव, मंदीप सिंह खरवार, कमता सिंह खरवार, बेलाश सिंह खरवार, नितेश सिंह खरवार, प्रमिला देवी, सुनैना देवी, लीलावती देवी, रतन सिंह खरवार, बसंती पन्ना, शिवलखन लकड़ा, गजाधर सिंह खरवार, बागेश्वर सिंह, कपिल देव सिंह, बंधन उरांव, मंगरू सिंह सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
गारु के सरनाधाम में धूमधाम से मनी होली, श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
01:16
Video thumbnail
गुमला मे होली के शुभ अवसर पे किया गया कीर्तन भजन
00:18
Video thumbnail
कुख्यात अमन का अंतिम संस्कार पिता बोले पुलिस जेल प्रशासन के कारण जुर्म न छोड़ा फर्जी मुठभेड़ CBIजांच
02:06
Video thumbnail
अफवाह और नफरत फैलाने वालों की अब खैर नहीं, गढ़वा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल!
03:20
Video thumbnail
पुलिस ने जंगल में छापेमारी कर 1000 किलो जावा महुआ एवं उपकरण को किया विनष्ट
02:02
Video thumbnail
गोविंदपुर नाई समाज का भव्य होली मिलन समारोह,खूब उड़े रंग गुलाल,इस बार धूमधाम से होली मनाने का निर्णय
01:03
Video thumbnail
पालकोट थाना परिसर में होली, ईद और सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
04:10
Video thumbnail
19 एवं 20 मार्च को होगा राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव, DC एवं SP ने लिया तैयारियों का जायजा
04:32
Video thumbnail
पाकिस्तानी सेना ने हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए 104 बंधक, 36 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
02:31
Video thumbnail
पंपापुर इंटर महाविद्यालय , पालकोट के मुख्य गेट मे ताला बंद कर शैक्षणिक हड़ताल को बनाया सफल
02:59
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles