ख़बर को शेयर करें।

देसी कट्टा,गोली, चोरी करने के औजार और 100 ग्राम आभूषण जप्त

जमशेदपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद गोविंदपुर पुलिस को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिलने की खबर है। यह गिरोह फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सक्रियता से दबोचा गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर पूरे गिरोह के सदस्यों के खिलाफ छापामारी अभियान में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के पास एकत्रित हुए हैं और उनके पास लोहे के औजार हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, तीन लोहे के पिन बारी, एक सलाई रेंच, एक पेचकस, एक टॉर्च और लगभग 99 ग्राम वजनी सोने के आभूषण बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने शहर में फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।

गिरफ्तार युवकों में ओडिशा के पुरी जिले के बासेली साही थाना क्षेत्र के तारा सिंह चौहान (22) और राहुल चौहान (19), मध्यप्रदेश के कटनी जिले के सहडोल के अजय चौहान (20) और आशीष चौहान (19), कटनी के ही बाबु गोंदिया (19) और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के संदीप सोलंकी (19) शामिल हैं।चोरी के गहने बेचने वाला आभूषण दुकानदार भी गिरफ्तार पुलिस ने गिरोह से संबंधित आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया। आरोपी अजय कुमार बर्मन, जो जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा रोड पर आभूषण की दुकान चलाता था, को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी लगभग 99 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।जांच और फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरोह से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश की जा रही है, ताकि इस आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *