---Advertisement---

दुमका: स्मार्टफोन की जिद बनी मौत का कारण, मां के इनकार के बाद 12 वर्षीय बच्चे ने कर ली आत्महत्या; फंदे पर लटका

On: September 12, 2025 6:04 PM
---Advertisement---

दुमका: जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मथाकेशो गांव में 12 साल के एक मासूम ने गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार, मृतक लड़का लंबे समय से अपनी मां बद्रिका देवी (40) से स्मार्टफोन दिलवाने की जिद करता था। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मां बार-बार उसकी इस मांग को ठुकरा देती थी। इसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

गुरुवार को भी जब बच्चा स्कूल से घर लौटा, तो उसने फिर स्मार्टफोन की जिद की। इस पर मां ने असमर्थता जताई और दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद मां खेत में चली गईं। दोपहर में जब वह घर लौटीं तो उनका दिल दहल गया। उनके बेटे का शव कच्चे घर की छत से कपड़े के सहारे लटक रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही सरैयाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।

गांववालों के अनुसार, मृतक का पिता बेंगलुरु में संविदा मजदूर के रूप में काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। इसी कारण मां ने बेटे की बार-बार की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया था।

यह दर्दनाक घटना समाज के लिए एक गहरा संदेश छोड़ गई है कि बच्चों की परवरिश में संवाद और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना कितना जरूरी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now