पहले से घात लगाए लुटेरों ने बहू के बाथरूम जाते दबोचा,हाथ पैर मुंह बांध,10 हजार नकद 90000 के जेवरात लेकर फरार

Estimated read time 1 min read
Spread the love

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र लुटेरों ने दुस्साहस परिचय देते हुए कीताडीह निवासी अजीत शर्मा के घर में उनकी गैरमौजूदगी में पहले से ही घात लगाए बैठे चोरों ने बाथरूम के लिए निकली बहू का हाथ पैर और मुंह बांध दिया। उसके बाद अलमारी से ₹10000 नकदी और तकरीबन ₹90000 के जेवरात लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दूसरे दिन शनिवार की सुबह मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

बताया जा रहा है कि घर में सुनैना देवी और उनकी बहू और एक बच्चा घर में थे। अजीत शर्मा तीर्थ यात्रा के लिए गए हुए थे।बाथरूम जाने के लिये बहू प्रिया शर्मा अपने कमरे से बाहर निकली थी कि बदमाशों ने उसे पकड़ लिया था और मुंह दबा दिया था। इसके बाद हाथ-पैर बांध दिये।

लूट की घटना में बदमाश हाथ दो जोड़ी कान का टॉप, एक जोड़ी पायल, एक मंगलसूत्र, एक नथिया, एक मांगटीका आदि लेकर फरार हो गए।