---Advertisement---

पलामू: राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ियों को स्कूल प्रबंधन ने किया प्रोत्साहित

On: July 22, 2024 10:01 AM
---Advertisement---

पलामू: राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित की गई। संत मरियम स्कूल के रोशन कुमार ने धनबाद और बोकारो जिला के खिलाड़ियों को हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। रोशन  कुमार ने रामगढ़, चाईबासा की टीम को हरा कर बेस्ट फाइटर अवॉर्ड जीता।

वहीं सनी कुमार और अभिषेक कुमार टीम ने फैरी शोती खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। आर्यन पांडेय और अतुल सिंह ने अंडर 11 में फैरी शोती खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। जीत के पश्चात विद्यालय में खिलाड़ियों को आने पर प्रबंधन ने खिलाडियों का धूमधाम से स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि गतका भारत का स्वदेशी खेल है।

इस खेल में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करके खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे हैं। इन खिलाड़ियों को संत मरियम स्कूल के परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। आप निरंतर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें, स्कूल सदैव आपके साथ हैं। वही मौके पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक सह पलामू गतका संघ के सचिव सुमित बर्मन ने कहा कि इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं, जो 21 अगस्त से 27 अगस्त तक पंजाब में आयोजित की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now