---Advertisement---

आदिवासी जीवन, दर्शन को अपनाकर ही आधुनिकता के दुष्परिणाम से बचा जा सकता… संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ में आदिवासी महोत्सव का अयोजन।

On: August 8, 2023 12:33 PM
---Advertisement---

लातेहार :- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ में आदिवासी महोत्सव का अयोजन किया गया। महोत्सव का शुभांरभ प्राचार्य फादर डॉ एम के जोस,AICUF के कॉर्डिनेटर डॉ राजिप तिर्की और सदस्यों ने दीपप्रज्वलित कर किया। अलका किंडो ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने संबोधित करते हुए कहा की आदीवासी परंपरा और दर्शन हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने का पाठ सिखाता है। उन्होंने दुःख जाहिर करते हुए कहा की वर्तमान समय में आदिवासियत पर हमला जारी है। जल, जंगल और जमीन आदिवासी जीवन का आधार है । लेकिन उनका स्वामित्व छीन चुका है। हम सभी आपसी एकता और सहयोग से ही आदिवासी अस्मिता, पहचान, भाषा, संस्कृति और धर्म, परंपरा को बचा सकते हैं। छात्र पेट्रूस आईंद ने कहा की आदिवासियत को सम्मान और संरक्षण की आवश्यकता है।

महाविद्यालय परिसर पूरी तरह से आदिवासी गीत और नृत्य से झूम उठा। इस अवसर पर आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें दर्जनों जनजातियों के मनमोहक नृत्य शैली देखने को मिली। नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में डॉ. प्यारी कुजूर, डॉ. राजिप तिर्की और नीतू मिंज सामिल थे। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ट्विंकल एंड ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से आलोक दीप एंड अनुराधा ग्रुप, तृतीय पुरस्कार अभिता एंड ग्रुप को प्रदान किया गया।

इस महोत्सव का अयोजन ऑल इंडिया कैथोलिक यूनिवर्सिटी फैडरेशन के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन और संचालन के लिए जयवंत कुजूर ने प्राचार्य, शिक्षकों, कर्मचारियो और विद्यार्थियों का हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति तिर्की और मनजीत कुजूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिस्टर कैसलिन जुलियट, अभय सुकुट डुंगडुंग, रीमा रेणु, अमृत मिंज, रोज एलिस, दिव्या शोभा, सुबोध मिंज, रश्मी सुमन टोप्पो, सेफाली प्रकाश, अस्मिता तिग्गा आदि उपस्थित थे।

महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

‘मैंने हत्या कर दी, लाश कमरे में पड़ी है…’, प्रेमिका ने सिलबट्टे से कूचकर प्रेमी की हत्या की, फिर खुद किया पुलिस को कॉल

बुद्धा पब्लिक स्कूल में गरबा और डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुरी ओपी एवं सिल्ली थाना ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च