---Advertisement---

‌पटना में 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल

On: November 17, 2025 5:35 PM
---Advertisement---

पटना: बिहार में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्यपाल से मुलाकात की है। सीएम नीतीश ने राज्यपाल से यह सिफारिश की है कि 19 नवंबर को वर्तमान विधानसभा भंग कर दी जाए। विधानसभा भंग होने के बाद नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा देंगे।

20 नवंबर को शपथ ग्रहण, प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल

नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 20 नवंबर की तारीख तय की गई है। 20 नवम्बर को नीतीश कुमार बिहार के दसवें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। पटना के गांधी मैदान में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। प्रशासन ने समारोह स्थल पर सुरक्षा से लेकर मंच निर्माण तक की तैयारियां तेज कर दी हैं।

विधानसभा भंग, 19 नवंबर को दलों की अहम बैठकें

कैबिनेट बैठक में मौजूदा विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जो 19 नवंबर को प्रभावी होगा। इसके बाद 19 नवंबर को बीजेपी विधायक दल तथा 18–19 नवंबर के बीच जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सभी दल अपनी अलग-अलग बैठक करने के बाद एनडीए की संयुक्त बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के समक्ष नई सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

22 नवंबर को खत्म हो रहा मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल

बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है। इसी कारण 20 नवंबर को ही शपथ ग्रहण का आयोजन तय किया गया है।

नई कैबिनेट में होंगे 36 मंत्री

जानकारी के अनुसार, बनने वाली नई एनडीए सरकार में 36 सदस्यों का मंत्रिमंडल होगा। विभागों का बंटवारा और नए चेहरों के शामिल होने पर भी चर्चाएं तेज हैं। नीतीश कुमार के एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही यह उनका दसवां कार्यकाल होगा, जो बिहार की राजनीति में एक नया रिकॉर्ड होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now