रांची: 21 जून को थाना प्रभारी, साइबर अपराध थाना रांची को आवेदक अनिमा तिग्गा पिता – विलियम तिग्गा पता – डूगडूगिया बस्ती, दीपाटोली थाना पुन्दाग, जिला राँची के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया कि दिनांक 02/06/2025 से 15/06/2025 के बीच इनके पी.एन.बी. युनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पी.एन.बी. क्रेडिट कार्ड से 1,88,570 रुपये की अवैध निकासी हुई है। जिसके आधार पर साईबर अपराध थाना कांड संख्या 164/2025 दिनांक 21/06/2025 अनुसंधानकर्ता के द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वादिनी का किरायेदार अभिषेक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शत्रुधन चौधरी पता वार्ड नं0- 15, सदापुर, पोस्ट व थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) इनके मोबाईल में ब्लैंक सिम डालकर इनका सिम निकाल लिये। तथा इनके सीम का प्रयोग कर इनके खातों एवं क्रेडिट कार्ड से UPI बना लिये। इसके बाद विभिन्न C.S.P. संचालकों के स्कैनर में पैसा डालकर उनसे रुपये ले लिया।
पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय राँची के द्वारा साईबर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में पु०नि० राहुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शत्रुधन चौधरी, पता-वार्ड नं0- 15 सदापुर, पोस्ट व थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। जिन्होनें अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः अभिषेक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शत्रुधन चौधरी, पता-वार्ड नं0-15, सदापुर, पोस्ट व थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार)