चोरी करने गया चोर कुएं में गिरा, फिर…!
सरायकेला खरसावां:आदित्यपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर आ रही है जो चर्चे में बनी हुई है। जहां मेन रोड विश्वास लॉज के समय एक चोर रात के अंधेरे में सूखे कुएं में गिर गया और चिल्लाने लगा। इस बात की खबर लोगों को लगी और लोगों ने उसे कुएं से निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।
चर्चा है कि युवक चोरी करने के फिराक में घूम रहा था लेकिन उसे मालूम नहीं था कि यहां एक सूखा कुआं भी है और वह सूखे कुएं में गिर गया। उसके बाद से जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उस घबराए युवक को बाहर निकाला। और पुलिस को सूचित कर दिया।
मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस की गश्ती दल ने उसे अपने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि सूखे कुएं को ढकने की मांग कई दिनों से हो रही है लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हो रही है। जिससे अनहोनी की आशंका है।
- Advertisement -