---Advertisement---

मझिआंव: रेफरल अस्पताल में मचा हाहाकार, युवक की वज्रपात से तो अधेड़ की हार्ट अटैक से हुई मौत

On: May 7, 2025 4:15 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): रेफरल अस्पताल में बुधवार की देर शाम दो लोगों की मौत से हाहाकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक की मौत वज्रपात से हो गई तो वहीं दूसरे अधेड़ की मौत हार्ट अटैक से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डुमरसोता निवासी स्वर्गीय रामचंद्र चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र योगेंद्र चौधरी को लगभग 7:00 बजे शाम को, वहीं हरिहरपुर निवासी स्वर्गीय श्याम देव चौधरी के 60 वर्षीय पुत्र सोभनाथ चौधरी को लगभग 8:00 बजे रात को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां पर उपस्थित डॉक्टर वीर प्रताप सिंह के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

इस संबंध में डॉक्टर वीर प्रताप सिंह ने बताया कि योगेंद्र चौधरी एवं सोमनाथ चौधरी को रेफरल अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि योगेंद्र चौधरी की मौत वज्रपात के कारण हुई है। वहीं सोमनाथ चौधरी का मौत होने का कारण हार्ट अटैक से लगाया जा रहा है। डॉक्टर वीर प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों लोगों की मौत अस्पताल आने से कुछ देर पहले ही हो चुका था।

उन्होंने बताया कि योगेंद्र चौधरी की मौत की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है। वहीं योगेंद्र के परिजनों ने बताया कि योगेंद्र चौधरी एवं अन्य दो लोग सोन नदी में मछली मारने गए हुए थे इस दौरान वज्रपात हुआ, एक तरफ योगेंद्र चौधरी थे और दूसरी ओर कुछ दूरी पर अन्य दो साथी, लेकिन वज्रपात की घटना से योगेंद्र पर असर हुआ। इसके बाद आनन-फानन में कांडी अस्पताल लाया गया, जहां पर उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा मझिआंव अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं दूसरी और मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ चौधरी बीपी का पेशेंट थे वो दुकान से दवा लेकर घर पहुंचे ही थे कि उनकी स्थिति गंभीर होने लगी इसके बाद अस्पताल लाया गया। वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा नॉर्मल डेट के कारण शव को घर ले जाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now