रांची: सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता गांव में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। इस सड़क दुर्घटना में पहले कोयला लदे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होते हुए स्कूटी पर पलट गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में गैस सिलेंडर लेकर स्कूटी पर गांव गांव आ रहे लोवादाग गांव निवासी मुरली महतो अपने भतीजे विवेक कुमार महतो की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और मुआवजा व दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।घटना शाम की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद लोग काफी मशक्कत से शांत हुए।














