Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के 11 जिलों में 21 अगस्त 2025 से भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि 20 अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि 21 अगस्त से पूर्वोत्तर और मध्य भागों में मौसम का मिजाज और बिगड़ सकता है।
आईएमडी के अनुसार, 21 अगस्त को हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिलों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला 24 अगस्त तक जारी रह सकता है। इस दौरान कई इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात की आशंका है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
राज्य में अब तक 29% अतिरिक्त बारिश
एक जून से 17 अगस्त तक झारखंड में सामान्य 678.3 मिमी के मुकाबले 878.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, यानी औसत से करीब 29% अधिक।
पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 80% अतिरिक्त वर्षा
सरायकेला-खरसावां में 66% अतिरिक्त
रांची में 55% अतिरिक्त वर्षा
क्या कहता है ‘येलो अलर्ट’?
मौसम विभाग के ‘येलो अलर्ट’ का मतलब है कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव, सड़क यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।