महुआडांड के अंतर प्रखंड स्तरीय कावड़ यात्रा में गुंजा बाबा का नाम, हजारों भक्तों ने किया जलार्पण… भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह भी हुए शामिल।

ख़बर को शेयर करें।

महुआडांड संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

लातेहार :- पूर्व प्रयोजित कार्यक्रम के अनुरूप हर वर्ष की भांति इस बार भी मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू, हिन्दू महासभा एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे लगभग बीस हजार की भारी संख्या मे कांवर लेकर बाबा के भक्तो ने 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसाढ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरनाधाम मे स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित किया । बुधवार को कांवरिया बम बुढ़ा घाघ जलप्रपात पहुंचे, जहां ब्राह्मण सर्वेश पाठक के देखरेख मे सर्वप्रथम बुढ़ा घाघ जलप्रपात स्थित बुढ़ा बाबा महादेव का परिक्रमा व दर्शन कर वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच बुढ़ा घाघ जलप्रपात से जल उठाया। कांवर यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में महुआडांड हिन्दू महासभा के महामंत्री संजय जायसवाल उपस्थित होकर वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच कांवर की पूजा कर कांवरियों को रवाना किया।

वहीं कांवरियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद के नेतृत्व में बजरंग दल के सदस्य पुरी तरह से मुस्तैद थे। ये कांवर जल यात्रा बुढ़ा घाघ जलप्रपात से प्रारंभ होकर महुआडांड प्रखंड स्थित ग्राम लोध, चटकपुर, पंडरीटोली, हामी, रेंगाई, केनाटोली, महुआडांड़ मुख्य बाजार, राजडंडा, बोहटा, बासकरचा, अक्सी, चेतमा, रामसेली होते हुए करीब 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसांड सरनाधाम पहुंचे व वहाँ पर स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित किये। इस दरम्यान ये पूरा 51 किलोमीटर का क्षेत्र बोल बम के गगनभेदी जयकारे से गुंजायमान हो उठा । इस दरम्यान कांवरियों के लिए ग्राम लोध, चटकपुर, हामी, दुर्गा बाड़ी महुआडांड, आईआरबी कैम्प महुआडांड, राजडंडा, बोहटा, सीआरपीएफ कैंप बांसकरचा आदि जगह जगह पर ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। वही कांवरियों के उत्साह वर्धन के लिए गाजे बाजे की भी व्यवस्था की गई थी। इतना ही नही सभी कांवरियों को लाने ले जाने के लिये निशुल्क वाहन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मानस मणि दीप सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद, संघ के खण्ड प्रमुख राजन साहू, विहिप के प्रदीप जायसवाल, यात्रा प्रमुख निरंजन जायसवाल, मुक्तेश लाल, उज्जवल धनुष,उज्जवल साहू, पंकज दास बाबू, रामप्रवेश गुप्ता, आकाश गुड्डु, सत्यम कुमार, राहुल सोनी, रोहित सोनी, रोहित ठाकुर, राहुल राज,सौरभ साहू, अभिषेक सोनी, डब्लु निकेश, विवेक शर्मा, दीपक जायसवाल, सुरज गुप्ता, ललन जायसवाल, कर्ण साहू आदि समेत हिन्दू महासभा व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुरे तन मन धन से कार्य किया।

गारू थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरजु की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा सोहरमनीया देवी तथा गारू चोरहा के रहने वाले दामोदर सिंह ने भी कांवर यात्रा में शामिल होकर पैदल 51 किमी की दूरी तय करते हुए भोले बाबा को जलाभिषेक किया। दोनो वृद्ध को पैदल चलते देखकर लोग अचंभित थे। बरबस ही लोगों की जुबान से बोल बम, हर हर महादेव का नारा उच्चारित होने लगता था।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा को सफल बनाने को लेकर बजरंग दल के आह्वान पर महुआडांड हिन्दू समुदाय के लोगो ने अपनी अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान स्वतः बंद रखें एवं तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य किया। वही अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे भाग लेने हेतु महुआडांड व गारू प्रखंड के अतिरिक्त गुमला, लोहरदगा, पलामू जिला एवं छतीसगढ़ राज्य से भी भारी संख्या मे बाबा के भक्त गण एक दिन पूर्व ही महुआडांड़ पहुंच गए। जहां उनके रहने खाने पीने की पूर्ण रूपेण निशुल्क व्यवस्था महुआडांड हिन्दू महासभा, मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू व बजरंग दल के सदस्यों ने किया। इतना ही नही सभी कांवरियों को लाने ले जाने के लिये निशुल्क वाहन की भी व्यवस्था की गई थी।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे शामिल कांवरियों के लिए हिन्दू महासभा महुआडांड, हिन्दू समाज रामसेली बारेंसाढ़, लोध, हामी, बासकरचा व राजडंडा, रौनियार वैश्य समाज चटकपुर, बजरंग दल, मानस मणी दीप सेवा संस्थान सरनाधाम बारेंसाढ़, आईआरबी कैम्प महुआडांड, सीआरपीएफ कैम्प बांसकरचा, श्री शिव शक्ति संघ बोहटा महुआडांड आदि के अलावे कई समाज सेवी संगठन एवं लोगों के सौजन्य से कई स्थानों पर कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी। हिन्दू महासभा लोध के द्वारा ग्राम लोध में, रौनियार वैश्य समाज ग्राम के द्वारा ग्राम चटकपुर में दुर्गा बाड़ी परिसर में, हिन्दू समाज हामी के द्वारा हामी स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में, बजरंग दल के द्वारा दुर्गा बाड़ी परिसर में, आईआरबी कंपनी के द्वारा महुआडांड स्थित कैम्प में, श्री शिव शक्ति संघ बोहटा महुआडांड के द्वारा बोहटा नदी के समीप, सीआरपीएफ कंपनी D /218 के कैम्प के जवानों के द्वारा बासकरचा पिकेट में, बारेसाढ एवं रामसेली ग्राम के संयुक्त हिन्दू समाज की ओर से ग्राम रामसेली स्थित पंचायत सचिवालय में आदि के द्वारा जगह जगह कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे शामिल होने बुधवार को भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह भी महुआडांड पहुँचे एवं लोगों से मुलाकात की। मौके पर भाजपा नेता भुवनेश्वर सिंह, हिन्दू महासभा के महामंत्री संजय जायसवाल, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, संघ के खण्ड प्रमुख राजन कुमार, दिलीप प्रसाद, सुचीत प्रसाद, संजय राय, विजय प्रसाद जायसवाल, मिथुन तमेड़ा,केश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे। इस दरम्यान प्रवीण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथी पर पुष्प अर्पित श्रध्दांजलि अर्पित की।

Video thumbnail
झारखंड मुंडा समाज की बैठक संपन्न, हजारों लोग हुए शामिल
07:25
Video thumbnail
थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई #jharkhandnews
04:19
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles