प्रेम, धोखा और धरना: युवती के संघर्ष की पूरी कहानी
गढ़वा: जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव की रहने वाली 18 वर्षीय रेखा कुमारी ने न्याय के लिए लंबा संघर्ष किया है। रेखा का आरोप है कि मेराल थाना क्षेत्र के देवगाना गांव के निवासी सुजीत प्रजापति ने उसे शादी का झांसा देकर करीब एक साल पहले शारीरिक संबंध बनाए। इसका नतीजा यह हुआ कि रेखा गर्भवती हो गई। जब उसने इस बारे में सुजीत को बताया, तो उसने बच्चा होने के बाद शादी करने का वादा किया।
- Advertisement -