सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गढ़ी सराय नामदार खां गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। घरेलू विवाद के चलते एक पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद जो दृश्य सामने आया उसने पुलिस और ग्रामीणों को भी स्तब्ध कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुरेश के तौर पर हुई है, जबकि आरोपी पत्नी का नाम पूनम है। बताया जा रहा है कि सुरेश पहले ऑटो चलाने का काम करते थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने काम करना बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी महिला आए दिन पति के साथ मारपीट करती थी।
घटना वाले दिन भी विवाद हुआ और गुस्से में आकर पूनम ने सुरेश पर ईंट और डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आश्चर्य की बात यह रही कि हत्या करने के बाद आरोपी महिला शव के पास बैठी रही और अपना मेकअप करने लगी। इस दौरान उसने कई बार पति के मुंह पर कंघी मारी और बाद में उनके मुंह पर थप्पड़ और सिर पर लात भी मारी। इस दौरान वह शव के साथ अप्राकृतिक व्यवहार करती रही। यह पूरा दृश्य पास रहने वाले एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब पुलिस के पास है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दंपती अपने बच्चों से अलग रह रहे थे। सुरेश की दो बेटियां हैं, एक की शादी हो चुकी है जबकि दूसरी को दत्तक दिया गया है।
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला मानसिक अस्थिरता और घरेलू कलह दोनों का मिश्रण प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच करवाने की तैयारी में है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
गांव में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है और लोग इस निर्मम घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, शव के पास बैठकर किया मेकअप, फिर मुंह पर मारे कई थप्पड़ और सिर पर… हैरान कर देगी पूरी घटना










