सिल्ली :- पुर्व उपमुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो रविवार को सिल्ली प्रखंड के हलमाद पंचायत के मिसिर होटाग गांव में विधायक मद की राशि से बनने वाली पीसीसी पथ निर्माण कार्य शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांवों के मुलभुत समास्याओं को दुर करते हुए क्षेत्र का विकास के लिए लगातार कार्य की जा रही है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। बच्चों के बेहतर शिक्षा को लिए निशुल्क कोचिंग, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास , उच्च स्तरीय लाईब्रेरी, निशुल्क स्टुडेंट एक्सप्रेस बस सेवा तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए उच्च स्तरीय पैथोलॉजी लैब एवं डायलोसिस सेंटर तथा खेलो सिल्ली के तहत खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य की जा रही है। भविष्य में क्षेत्र का गुणात्मक परिवर्तन होना तय है। वहीं उन्होंने कहा कि हम सबों का सामुहिक प्रयास का परिणाम है कि वर्ष 2023 नेशनल गेम में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के छ खिलाड़ियों ने पदक जितकर झारखंड एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पढ़ाई व खेल में आर्थिक स्थिति को बाधक नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणो से एकजुटता बनाए रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान गौर चंद्र मांझी ने किया। मौके पर आजसू पार्टी केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, सुनील सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी सुशील महतो, संजय सिद्धार्थ, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, पसस राजेश कुम्हार,पुर्व मुखिया विजय महली, ,मुखिया हाकेदाग हरिपद मांझी, पंसस राजेन बेदिया, मुरली करमाली, देवनारायण महतो, वार्ड श्रवण बेदिया, सूमित्रा देवी, सुचांद महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल के लिए किए जा रहे कार्य, होगी गुणात्मक परिवर्तन : सुदेश
By admin 01
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
Related Articles
- Advertisement -