---Advertisement---

बकरी से दुष्कर्म कर युवक ने कर दी हत्या, फिर ग्रामीणों ने..!

On: February 18, 2025 5:43 AM
---Advertisement---

बिहार: अक्सर प्रदेश कुछ न कुछ घटनाओं से चर्चा में रहता है। इसी बीच एक और मामला सुर्खियों में आ गया है जहां पूर्णिया जिले में केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत स्थित विनोवानगर के लिबरी बहियार में एक बकरी का रेप कर उसकी हत्या कर दी गयी। आरोप है कि नशे में धुत एक लड़के ने यह घिनौना काम किया है। बकरी की मालकिन की शिकायत के बाद संदेही गुनहगार को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

बकरी की मालकिन छंजी हांसदा के मुताबिक बीते सोमवार की दोपहर करीब दो बजे घर में काम कर रही थी। बकरी घर के बाहर खूंटे से बंधी थी। जब वह काम कर घर से बाहर निकली तो खूंटे से बंधी बकरी गायब थी। छंजी हांसदा ने उसे आसपास काफी खोजा, पर वह नहीं मिली। थोड़ी दूर जाने पर देखी कि एक शख्स मकई के खेत में बकरी का रेप कर रहा है। इस शख्स का नाम मटरू ऋषि बताया गया। इल्जाम है कि मटरू ऋषि की नजर छंजी हांसदा पर पड़ते ही बकरी का गला घोंटकर उसे मार डाला। अपनी बकरी के साथ यह अमानवीय कृत देखने के बाद छंजी हांसदा फूट-फूटकर रोने लगे। उसके रोने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गये। मामले की जानकारी मिलने पर लोगों ने संदेही लड़के मटरू ऋषि को धरकर धुन दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। धुनाई के बाद मटरू ऋषि जख्मी हो गया, जिसकी मरहम-पट्टी पुलिस ने करवा दी।मामले को लेकर केनगर थानेदार नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। संदेही गुनहगार को थाना लाया गया है। लोगों की धुनाई से वह जख्मी हो गया है। फिलहाल उसका इलाज केनगर पीएचसी में करवाया गया है। वहीं, छंजी हांसदा ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें मटरू ऋषि पर बकरी से रेप कर उसे जान से मारने का इल्जाम लगाया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बिहार: 12वीं पास बेरोजगारों के लिए स्थाई नौकरी के लिए गोल्डन चांस

बिहार:बेटे को मंत्री बनाना RLM नेता उपेंद्र कुशवाहा को पड़ा महंगा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी

बिहार मतगणना का परिणाम आया और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में शोक

बिहार विधानसभा चुनाव : 28 मंत्रियों और 14 पूर्व सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, आज खुलेगा किस्मत का पिटारा

बिहार पॉलिटिक्स:वोटिंग खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद का कांग्रेस से इस्तीफा,बोले!

बिहार:मतदान पूर्व,पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट से तीन मौत की अफवाह,लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन फूंका