श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर में इन दोनों चोर का गिरोह सक्रिय हो गया है। इन सक्रिय चोरों ने आए दिन मोबाइल व पैसों पर अपना हाथ लगा रहे हैं। गुरुवार को शहर के थाना गेट के नजदीक प्रसिद्ध पॉपुलर मेडिकल हाल के सामने से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की से 1 लाख 81 हजार रुपए की चोरी का वारदात सामने आया है। जानकारी के मुताबिक घटना शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगड़ाखांड गांव निवासी रंजीत प्रसाद यादव नगर ऊंटरी निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने आया था।
जमीन रजिस्ट्री कराने आया था रंजीत
रजिस्टर के नहीं होने की सूचना पर वह अपने साथी अजीत पाठक के साथ बाजार चला गया। इसी दौरान उसने हेन्हों मोड़ के निकट भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा नगर ऊंटरी में जाकर चेक के माध्यम से 50 हजार रुपए, ग्रीन कार्ड से 40 हजार एवं एटीएम कार्ड से 60 हजार की निकासी की। रंजीत यादव ने बताया कि उनके पास पहले से 21 हजार रुपए था। वही बसंत राम के पुत्र ने उसे 11 हजार रुपए दिए है। इसके बाद रंजीत कुमार यादव ने 1 हजार अपने पॉकेट में रखकर बाकी सभी पैसे को बैग में डालकर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रख दिया। उसके बाद वह पापुलर मेडिकल हॉल में दवा लेने चला गया। दवा लेने के बाद वह अपने मोटरसाइकिल की डिग्गी में दवा को रखकर सामने सिटी स्टाइल में चप्पल लेने चला गया।
खरीदारी करने के बाद जब वह अपने गाड़ी के पास आया तो देखा की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा दवा जमीन पर गिरा हुआ है। साथ ही बैग में रखा सारा पैसा गायब देख उनके होश उड़ गए। इधर-उधर काफी खोजबीन के बाद जब कहीं आता पता नहीं चला तो उसने तत्काल स्थानीय थाने में जाकर घटना की पूरी जानकारी दी।
बैंक के सीसीटीवी खंघालने में जुटी पुलिस, दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को कर रही पहचान
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह एवं एसआई सुनील कुमार दास दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच किए। वही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भी जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंघाला। जिसमें सीसीटीवी में कैद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पहचान करने में जुट गई है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी…
इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिक्की से 1 लाख 81 हजार रुपए की चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी कर चोरों की तलाशी कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस शहर के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंघाल रही है। जल्द घटना में सल्लिप्त चोरों को पुलिस अपने गिरफ्त में लेगी।