---Advertisement---

रामायण सीरियल के माध्यम से भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन शैली में उतारे कि जरूरत है : अशोक

On: October 2, 2024 5:11 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– नगर पंचायत क्षेत्र के हेन्हों स्थित सरेह टोला निवासी प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक कमलापुरी की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण सीरियल दिखाया जा रहा है। रामायण सीरियल का शुभारंभ अशोक कमलापुरी के पुत्र कौशलेश कुमार बीटू ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।

मौके पर श्री कमलापुरी ने कहा कि दुर्गा पूजा में बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत के साथ यह पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है।

उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने व शांतिपूर्ण तरीके से रामायण सीरियल को देखने की अपील की। उन्होंने कहा की रामायण सीरियल देखने और सुनने के साथ-साथ उसे अपने जीवन में सीख लेने एवं उतारने की जरूरत है तभी रामायण देखना सफल होगा।

रामायण सीरियल में दिखाए गए भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन शैली में उतारे और नकारात्मक सोच को बदल कर सकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन में प्रवेश करें।

मौके पर दीपक जायसवाल,शैलेंद्र कुमार कमलापुरी,संतोष कुमार कमलापुरी,रामविजय प्रसाद,रामप्यारे प्रसाद,मदन प्रसाद,मृत्युंजय प्रसाद, धनंजय प्रसाद, दया कमलापुरी,रूपेश सिंह,शुभम जायसवाल,संदीप कुमार, संजय प्रसाद,संजय विश्वकर्मा,नारायण राम,आदर्श कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं