रांची: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बीते कई दिनों से रांची पुलिस लगातार दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी, सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन पहले ही सूचना देने वाले के लिए दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर चुका है। इसी बीच इस मामले में एक अप्रत्याशित और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है, जब कुख्यात राहुल सिंह गिरोह ने भी इन दोनों मासूमों से जुड़ी जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये इनाम देने का ऐलान कर दिया है।
मंगलवार को गिरोह की ओर से सोशल मीडिया पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि धुर्वा स्थित मौसीबाड़ी खटाल से 2 जनवरी को अंश कुमार (उम्र 5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (उम्र 4 वर्ष) अचानक लापता हो गए थे। बताया गया कि दोनों बच्चे बिस्किट खरीदने के लिए घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
विज्ञप्ति में राहुल सिंह गिरोह की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि वे अंश और अंशिका की तस्वीरें अधिक से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें और अपने आसपास सतर्क नजर बनाए रखें। यदि किसी को बच्चों से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
गिरोह ने यह भी दावा किया है कि सूचना देने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकता है, जिसके बाद इनाम की राशि दी जाएगी। साथ ही आम जनता से अनुरोध किया गया है कि इस संदेश को अपने सभी संपर्कों और ग्रुप्स में फॉरवर्ड किया जाए, ताकि बच्चों से जुड़ी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
भावनात्मक अपील करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसी एक व्यक्ति का छोटा-सा प्रयास, एक शेयर या एक सूचना दो मासूम जिंदगियों को बचा सकती है और एक परिवार को फिर से उनके बच्चों से मिला सकती है।
फिलहाल अंश और अंशिका की तलाश लगातार जारी है। पूरे इलाके में चिंता का माहौल है, वहीं शहरवासी दोनों मासूमों की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच हर एंगल से की जा रही है और जल्द ही इस मामले में कोई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।














