---Advertisement---

JSSC परीक्षा पेपर लीक की उच्च-स्तरीय जांच हो – ओम वर्मा

On: January 29, 2024 2:03 PM
---Advertisement---


झारखंड वार्ता न्यूज़

आज सोमवार को अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने कहा कि 8 वर्षों से चली आ रही नियुक्ति प्रक्रिया सिर्फ 8 घंटे में रद्द होना अति दुर्भाग्य की बात है। सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार तुरंत ही इस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा, 28 तारीख और आगामी 4 तारीख को होने वाले परीक्षा को रद्द और स्थगित करे। इसकी पहले जांच की जाए कि पेपर कैसे लीक हुआ। अन्यथा 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा में भी पेपर लीक होने की प्रबल संभावना है।
एजेंसी ने अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। एजेंसी के द्वारा पैसा लेकर पेपर लीक किया गया है। सरकार एवम आयोग द्वारा समुचित करवाई करते हुए जो भी दोषी हो एजेंसी या कोई भी, उसको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए और भविष्य में ऐसा पुनः नही हो इसलिए एजेंसी को चेंज किया जाए। पूरे राज्य के छात्र इस परीक्षा की तेयारी को लेकर अपने बदहाली हालत में भी कितने समय से लगे हुए थे। परंतु इस परीक्षा की पेपर लीक की बाते सामने आने से राज्य के युवाओं के साथ धोखा हुआ है। आगामी परीक्षा को सही तरीके से कराने की की जिम्मेदारी राज्य सरकार सहित आयोग की है। आजसू सरकार से मांग करती है कि इस परीक्षा पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं दोषियों पर उच्च करवाई हो तथा फिर से परीक्षा आयोजित की जाए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now