लोहरदगा: जिला में कांवडियों के साथ मारपीट की घटना हुई है. लोहरदगा से 80 किलोमीटर पैदल चलकर रांची के पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद रांची-लोहरदगा ट्रेन से वापस लोहरदगा लौट रहे कांवडियों के साथ मारपीट की गई है. इस घटना को लेकर धार्मिक संगठन के लोगों के साथ-साथ कांवडियों ने लोहरदगा-गुमला राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 143 ए को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक में जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और जाम करने वाले लोगों को समझाया जा रहा है.
