---Advertisement---

गढ़वा: जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

On: October 12, 2024 3:41 AM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा डीसी ने एसपी सहित जिले के सभी एसडीओ को हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिले में डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने सख्ती से उच्च न्यायालय के इस आदेश को पालन कराने का आदेश दिया है। डीजे बजाने पर कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के तहत करवाई की जाएगी।

बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए एक महत्वपूर्ण आदेश के तहत राज्य में डीजे बजाने पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है। इस फैसले के अनुसार, किसी भी धार्मिक या सामाजिक जुलूस में डीजे का इस्तेमाल अब कानूनन प्रतिबंधित होगा। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्यभर में डीजे बजाने पर रोक लगाई जाए। अदालत के अनुसार, किसी भी जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि कहीं भी डीजे बजता पाया गया, तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now