1 दिसंबर से OTP में होगा बदलाव, TRAI ने जारी की गाइडलाइंस

On: November 30, 2024 1:45 PM

---Advertisement---
नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ट्रेसेबिलिटी गाइडलाइन 1 दिसंबर, 2024 से लागू होने वाली है, इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि देश में दूरसंचार ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन पर संदेश और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त करने में देरी का सामना करना पड़ेगा या नहीं।
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जनता को आश्वस्त करने के लिए एक अपडेट जारी किया है कि 1 दिसंबर से महत्वपूर्ण नेट बैंकिंग और आधार ओटीपी संदेशों की डिलीवरी में कोई देरी नहीं होगी। सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं के जवाब में ट्राई ने कहा है कि संदेशों की समय पर डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि संदेशों की ट्रेसबिलिटी बढ़ाने के लिए नए नियम बनाए गए हैं। TRAI ने स्पष्ट किया है कि OTP की डिलीवरी पर कोई बड़ा असर नहीं होगा लेकिन शुरुआती चरण में हल्की देरी हो सकती है।
नई गाइडलाइंस के तहत क्या होगा?
TRAI की इन गाइडलाइंस के अनुसार, सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और मैसेजिंग सर्विस प्रदाता हर संदेश की पहचान और जांच सुनिश्चित करेंगे। यह प्रक्रिया डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) पर आधारित होगी। कंपनियों को अपने संदेश भेजने की पहचान (सेंडर आईडी) और मैसेज टेम्पलेट्स रजिस्टर करवाने होंगे। जो संदेश रजिस्टर्ड नहीं होंगे या गलत पहचान से भेजे जाएंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।
OTP सेवाओं पर क्या असर पड़ेगा?
OTP का इस्तेमाल डिजिटल लेनदेन और वेरिफिकेशन के लिए किया जाता है। अब ये संदेश रजिस्टर्ड हेडर और टेम्पलेट्स के जरिए ही भेजे जाएंगे। इसके लिए हर OTP संदेश का वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया संदेशों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, लेकिन शुरुआती दिनों में कंपनियों के DLT सिस्टम पर शिफ्ट होने के कारण थोड़ी देरी हो सकती है।
राहत की बात
बड़ी कंपनियों ने पहले ही अपने सेंडर आईडी और मैसेज टेम्पलेट्स को रजिस्टर करा लिया है। टेलीकॉम ऑपरेटरों ने भी OTP जैसे समय-संवेदनशील संदेशों को जल्दी डिलीवर करने के लिए अपने सिस्टम में सुधार किया है।
OTP में देरी से बचने के उपाय
अगर OTP में देरी हो रही हो, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर सही और अपडेटेड है। वैकल्पिक रूप से, आप ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो सुरक्षित और तेज वेरिफिकेशन का विकल्प प्रदान करता है।